
आरंग। आरंग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रसौटा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शाला वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन 12 मार्च किया गया जिसमें 2023-24 में प्रावीण्य सूची में रहे छात्र-छात्राओं को जय सतनाम नव युवक समिति रसौटा के ओर से शील्ड-मेडल प्रस्सति पत्र व नगद देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर शुरू किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया उसके बाद जय सतनाम नव युवक समिति के अध्यक्ष कामता घिदौडे, उपाध्यक्ष शत्रुहन बारले, कोषाध्यक्ष बेदराम घृतलहरे के द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 में कक्षा आठवीं में प्रथम रिया निषाद व द्वितीय महेंद्र घृतलहरे एवं कक्षा पांचवी में प्रथम प्रणव कुर्रे व द्वितीय साक्षी कुर्रे को प्रथम स्थान वालो को शील्ड, प्रस्सति पत्र व नगद तथा द्वितीय स्थान वालो को मेडल, प्रस्सति पत्र व नगद से सम्मानित किया गया। यह कार्य समिति के द्वारा विगत 2014 से किया जाता है।
इस अवसर पर समिति के द्वारा एक नई पहल की भी शुरुवात किया जिसमें गांव के प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में एक-एक कंप्यूटर सिस्टम व प्रोजेक्टर देने की घोषणा भी किया गया। यह कार्यक्रम शुभम कुर्रे के पूर्ण सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जय सतनाम नव युवक समिति ग्राम रसौटा के अध्यक्ष कामता घिदौडे, उपाध्यक्ष शत्रुहन बारले, कोषाध्यक्ष बेदराम घृतलहरे व सदस्य गण उपस्थित थे साथ ही ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सरस्वती कुर्रे,उपसरपंच सुखचंद गिलहरे, शुभम कुर्रे (शोधार्थी रविवि),पंच गण व शाला के शिक्षक गण एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।