
जगदलपुर। होली के त्योहार पर जहां लोग रंगों और खुशियों में डूबे थे, वहीं सोनारपाल के एक ढाबा संचालक ने इसे अवैध शराब का कारोबार चलाने का मौका बना लिया। भानपुरी थाना क्षेत्र के इस ढाबे में शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने संचालक रंजीत गुप्ता को हिरासत में लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाबे और गोदाम से ढाई लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब और एक एसयूवी कार बरामद की।
बता दें कि आरोपी रंजीत गुप्ता पड़ोसी राज्यों उड़ीसा और मध्यप्रदेश से शराब मंगवाकर गोदामों में छिपा रहा था और होली के मौके पर इसे ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ढाबे और गोदाम में तलाशी ली गई, जहां से कुल 528.500 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 2,70,790 रुपये बताई जा रही है।
भानपुरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की पड़ताल कर रही है ताकि इस तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।