
रायगढ़। जिले से आगजनी का मामला सामने आ रहा है, यहां कोतरा रोड स्थित सीएसईबी के ऑफिस के पीछे रखे बिजली के ट्रांसफार्मरो में भीषण आग लग गई है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है। पूरा आसमान काले धुएं के गुब्बारे से भर गया है। हवा चलने से आग भड़क रही है, वहीं आग काफी तेज बताई जा रही है। सुचना पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए जिंदल कंपनी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगवाया गया है।
आपको यह भी बता दें कि हवा चलने की वजह से आग भड़क रही है और आस पास के रियायशी कॉलोनी तक पहुंचने लगी है, वहीं धुंआ भरने की वजह से कॉलोनी वालों को बाहर निकाला जा रहा है। जल्द ही अगर आग पर काबू तो बड़ी हानि हो सकती है। विदित हो कि बीते साल भी यहां आग लगी थी, अब दुबारा यह घटना होने से बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर हो रही है।