
रायपुर। बदलते मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी रायपुर में आग का कहर एक बार फिर देखने को मिला। चांदनी चौक स्थित एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
आग से बगल के घर भी क्षतिग्रस्त
आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आने से आसपास के घरों को भी भारी नुकसान हुआ। आग के तेजी से फैलने के कारण स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की तत्परता के चलते आग और अधिक नहीं फैल पाई।
अग्निकांड का कारण अज्ञात, जनहानि नहीं
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।