
अभनपुर। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत 17 मार्च 2025 को कबाड़ियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए (01) मोहम्मद साबिर पिता स्वर्गीय अब्दुल अजीज उम्र 52 साल बधाई पर नवापारा के कब्जे से जुमला 165 किलोग्राम लोहे का समान (02) वकील अहमद पिता जमील अहमद उम्र 50 साल सेकंड दमानी कॉलोनी नवापारा के कब्जे से लोहे का सरिया खिड़की जाली सेटिंग प्लेट जुमला वजन 71 किलोग्राम (03) मोहम्मद रुस्तम पिता पीर मोहम्मद उम्र 54 साल वार्ड नंबर 3 नवापारा के कब्जे से लोहे के टेबल का टुकड़ा पैनल गेट लोहे का राड जुमला जुमला 150 किलोग्राम(04) अब्दुल गनी पिता अब्दुल रशीद उम्र 35 साल ग्राम तारी वार्ड नंबर 20 बगदहिपारा नवापारा के कब्जे से लोहे के सरिया का टुकड़ा लोहे का प्लेट आदि जुमला 250 किलोग्राम को जप्त कर प्रत्येक के विरुद्ध धारा 35 (1)(ड.)BNSS के तहत कार्यवाही किया गया है।
इसी तारतम्य में 17 मार्च 25 को ही अभनपुर थाना के थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में काबडियो के ऊपर कार्यवाही करते हुए इस्तगासा क्रमांक, 02/2025, धारा 35(1)(e) BNSS, 303(2) BNS के आरोपी, निजामी ट्रेडर्स के मालिक, शाहिद अली, पिता स्वर्गीय फ़ैयाज अली उम्र 36 वर्ष, साकिन गिट्टी खदान, शिवाजी चौक, संतोषी नगर रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर के कबाड़ी दुकान से चोरी के सामान, 5 क्विंटल 60 किलोग्राम, कीमती 14000 रु को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।