
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन बुधवार को प्रश्नकाल में मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी जवाब देंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे। सदन में जांजगीर चांपा में रेडी टू ईट का मामला गूंजेगा। विधायक बालेश्वर साहू महिला एवं बालविकास मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। सदन में बलौदाबाजार जिले के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों का मुद्दा गूंजेगा।
विधायक संदीप साहू उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अमर अग्रवाल सरकारी उपक्रम संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी शासकीय विधि विषयक कार्य को पुनःस्थापित करेंगे। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।