
कोरबा। जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले की कानून-व्यवस्था को अधिक सशक्त बनाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। लंबे समय से एक ही थानों में पदस्थ प्रभारियों को हटाते हुए 16 थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारियों का तबादला किया गया है।
इस संबंध में एसपी कार्यालय द्वारा आधिकारिक सूची जारी की गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। कटघोरा थाना प्रभारी रहे धर्मनारायण तिवारी को कोतवाली थाने का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि युवराज सिंह को कटघोरा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह, कोतवाली थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल को रामपुर सिविल लाइन थाना का जिम्मा सौंपा गया है।
इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिसिंग व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना और जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना है। पुलिस विभाग का मानना है कि नई नियुक्तियों से थानों की कार्यक्षमता में सुधार होगा और अपराध नियंत्रण के प्रयासों को बल मिलेगा।