झोलाछाप डॉक्टरों का बेखौफ़ धंधा! स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निष्क्रिय

जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखों में झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा बेखौफ चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि इसी गांव में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
शासन की व्यवस्था के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होती है कि वे झोलाछाप डॉक्टरों की जानकारी शासन को उपलब्ध कराएं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे उनकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार होने के बावजूद जब शासकीय स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी उनकी जानकारी से अनभिज्ञता जताते हैं, तो यह संदेह को जन्म देता है कि कहीं वे भी इस अवैध धंधे में शामिल तो नहीं? सवाल यह उठता है कि जब गांव में स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है, तो फिर इन झोलाछाप डॉक्टरों को क्यों पनपने दिया जा रहा है?
ग्रामवासियों की मानें तो कई बार इस मामले को लेकर शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यदि स्वास्थ्य विभाग ने जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह न केवल ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा, बल्कि शासन की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लग जाएगा।