
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के भूलसी टिकरा के पास एक महिला से 23 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। ग्राम खड़ा दोरना निवासी ललित गुप्ता घरेलू कार्यों के लिए रुपये निकालने सीतापुर सहकारी बैंक गई थीं। बैंक से 20 हजार रुपये निकालने के बाद जब वह घर लौट रही थीं, तभी भूलसी टिकरा के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके पास रखे रुपये लूट लिए।
पीड़िता के अनुसार, बदमाशों ने प्लास्टिक की थैली में रखे कुल 23 हजार रुपये लूट लिए, जिसमें बैंक से निकाले गए 20 हजार रुपये और उनके पास पहले से मौजूद 3 हजार रुपये शामिल थे। घटना के बाद ललित गुप्ता ने तुरंत सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम सक्रिय हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।