IPL 2025 KKR vs RCB : पहले मैच में केकेआर कर रही बैटिंग, ओपनिंग सेरिमनी में जमकर नाचे विराट-रिंकू

KKR vs RCB live score ipl 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनो टीमें शुरुआती एकादश में तीन तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के साथ उतर रहीं हैं। आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के कप्तान बदले हुए हैं। इस बार कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, जबकि रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें शाहरुख खान, दिशा पटानी और श्रेया घोषाल ने शिरकत की। इस दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह ने शाहरुख खान के साथ डांस भी किया।