
आरंग। ग्राम देवरी में श्रद्धा सुमन मानस परिवार एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 21 मार्च से 24 मार्च तक त्रि दिवसीय मानस सम्मलेन का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत देवरी के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चेतन टेकचंद साहू ने दीप प्रज्जवल्लित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, सचिव मनोज साहू, कोषाध्यक्ष लेखराम साहू एवं समिति के सदस्य देवचरण साहू, दीनदयाल साहू, गैदराम साहू, लीला राम साहू, रोहित साहू, चुनुराम साहू, बलराम साहू अशोक साहू एवं वरिष्ठ नागरिक बिसौहा राम साहू उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चेतन टेकचंद साहू ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी से गांव की सुख समृद्धि शांति हेतु प्रार्थना करते हुए इस आयोजन के लिए मानस परिवार और समस्त ग्राम वासियो को धन्यवाद दिए।