
रवि कुमार तिवारी,
तिल्दा। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने उधारी में सामान न मिलने पर गाली-गलौज करते हुए दुकानदार पर हमला किया और धारदार चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
गाली-गलौज के बाद किया हमला
घटना 20 मार्च 2025 की रात लगभग 9 बजे की है, जब राकेश कुर्रे (25 वर्ष), पिता गणेशु कुर्रे, निवासी वार्ड क्रमांक 15, तिल्दा प्रार्थी योगेंद्र जांगड़े की दुकान पर पहुंचा। उसने दुकानदार से उधारी में सामान मांगा, लेकिन योगेंद्र ने उधार देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर राकेश ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।