
रवि कुमार तिवारी,
तिल्दा। रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बिलाडी जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और जांच शुरू कर दी गई है
जंगल में घूमते चौकीदार ने देखी लाश
बिलाडी जंगल के कक्ष क्रमांक 41 में बतौर चौकीदार कार्यरत धन्नू यदु ने 18 मार्च 2025 को जंगल में गश्त के दौरान इस भयावह दृश्य को देखा। सुबह लगभग 11 बजे जब वह जंगल के अंदरूनी हिस्से में पहुंचे, तो उनकी नजर एक पेड़ से लटके शव पर पड़ी। शव की हालत काफी खराब थी, शरीर काला पड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कई दिनों पहले हुई होगी।
शव की पहचान अब तक अज्ञात
मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। उसने सफेद कमीज और काली फुलपैंट पहन रखी थी, साथ ही पास में एक लाल, नीला और आसमानी रंग का चौखानेदार गमछा भी मिला। हालांकि, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस कर रही है जांच, जनता से मदद की अपील
तिल्दा नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव की पहचान और उसके परिजनों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर से संपर्क करें। संपर्क करने के लिए निम्नलिखित नंबरों का उपयोग किया जा सकता है:
📞 94791-91056
📞 07721-233707
यह घटना हत्या है या आत्महत्या, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।