
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया। गोरला नाले के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया, जिसके बाद फायरिंग भी की गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद नक्सली घने जंगलों की ओर भाग निकले।
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी घटना की जांच में जुटी हैं।