
खरोरा। आज छत्तीसगढ़ में मनाए गए बिहार तिहार का बहिष्कार भी किया और छत्तीसगढ़ के सरकार को चेतावनी भी दिया कि बाहरी कारण बंद करे अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी समय आने पर देगी।
छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारीयो ने आज तिग्गड़ा चौक खरोरा में छत्तीसगढ़ के नाबालिग लडकियों के बिहार राज्य के रोहतास में बरामदगी के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक इस धंन्धे में शामिल लोगों पर कोई कार्यवाही नही कर गंभीर मामले को दबाने का जो प्रयास किया जा रहा है की आलोचना कर राज्य सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है।
ज्ञात हो कि 05 मार्च 2025 को बिहार राज्य के रोहतास एसपी के नेतृत्व मे 60 पुलिस जवानों की स्पेशल टीम ने नटवार थाना क्षेत्र केरेड लाइट एरिया में छापेमारी की कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ के 41 नाबालिग लडकियों को बरामद कर 03 नाबालिग लड़को के साथ 04 दलालों को गिरफ्तार कर उनसे 05 मोबाइल फोन जब्त किया था। एसपी रोहतास की सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम बिहार गयी थी। उसके बाद से छत्तीसगढ़ पुलिस, राज्य सरकार, महिला बाल विकास विभाग ने इस मामले मे आगे क्या कार्यवाहीकी है मिडिया और जनता को नहीं बताया जा रहा है। पीडित बच्चियों को न्याय दिलाने में और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने छत्तीसगढ़ सरकार क्या कदम उठा रही क्यों नही बताया जा रहा है। छोटी-छोटी घटनाओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और मिडिया को बुलाकर अधिकारी व नेता बाइट देकर अपनी पीठ थपथपाने वाले इतनी बड़ी महिला सुरक्षा के मामले में मौन क्यो साथ रखे है ? जबकि कलेक्टर कार्यालय सूत्रों का कहना है कि इस दुर्भाग्य जनक मामले में 47 लडकियां जिसमे बलौदाबाजार जिले के 11नाबालिग लडकियां भी बरामद की गई है, जो राज्य महिला आयोग के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग के देखरेख में रायपुर मे रखी गई है छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने पीड़ित बालिकाओं को जल्द न्याय दिलाने व इस अपराध में शामिल सभी दोषियों को खोजकर कठोर कानूनी कार्यवाही करने मांग की है।
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है वही विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी वोट के लालच में बिहारियों के खिलाफ नही दिखना चाह रही है।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला अध्यक्ष योगेश साहू, खड़ अध्यक्ष अजय देवांगन, महामंत्री अजय वर्मा, लक्ष्मण यादव, मोहम्मद आमीन, विमल पाल, हेमंत रावतीया, सुमित ध्रुव मीडिया प्रभारी, चुम्मन साहू व राहुल नशीने उपस्थित हो कर बिहार तिहार का बहिष्कार किया।