छत्तीसगढ़रायपुर

विधायक अनुज ने विधानसभा में उठाया मोजो मशरूम से उठते भयंकर दुर्गंध का मुद्दा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के अंतिम दिन धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने खरोरा तहसील के पिकरीडीह ग्राम स्थित मोजो मशरूम कंपनी से निकलने वाली भयंकर बदबू का मामला ध्यान आकर्षण के दौरान उठाया उन्होंने इसे अपना व्यक्तिगत अनुभव भी कहा। दरअसल खरोरा तहसील के इस बहुचर्चित मोजो मशरूम सह उमा राइस मिल का मामला हमेशा से सुर्खियों में रहा है रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर खरोरा के समीप इस भयंकर दुर्गंध से हर कोई वाकिफ है इस रास्ते से गुजरने वाला हर राहगीर इस दुर्गंध को बर्दाश्त करते हुए जाता है तो जायज सी बात है हर दूसरे तीसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने वाले विधायक अनुज शर्मा भी इस भयंकर दुर्गंध से दो-चार होते हैं और इसी बात पर उन्होंने इस भारी दुर्गंध को अपना व्यक्तिगत अनुभव भी बताया यानी कि मामला साफ है हर नौकरशाह हर जनप्रतिनिधि जब भी इस रास्ते से गुजरते हैं तब मोजो मशरूम से निकलने वाली कलेजा फाड़ बदबू को महसूस करते गुजरते हैं? उल्टी करने को मजबूर कर देती इस भारी बदबू के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा इसके अपशिष्ट गांवों में मैदानों पर फेंक दिया जाता है लेकिन फिर भी आज तक उद्योगपति के रसूख के चलते इस पर कार्यवाही नहीं हो सकी है, क्यों? यह एक बड़ा सवाल भी है।

इस उद्योग इकाई में सैकड़ों की संख्या में बिहार, बंगाल और ओडिशा, उत्तर प्रदेश इलाके से मजदूर उद्योग स्थल में ही निवास करते हैं, स्थानीय महिला से रेप का आरोपी जो बिहार निवासी है भी सालों से फरार है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार अपनी नाबालिग लड़कियों के गायब होने जैसे मामले भी दर्ज कराए हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई?

उद्योग से निकला अपशिष्ट खदान में डालने से भू-जल हो रहा प्रदूषित: विधायक

पास ही ग्राम मूरा का पत्थर खदान है जहां अवैध रूप से संचालित रसूखदारों के बड़े बड़े खदान है जिनमें हे दिन बारूदी ब्लास्टिंग होती है पर भी कार्रवाई की जरूरत नहीं है?
शायद इन उद्योगपतियों के संबंध सत्ता से बहुत करीबी है?
आसपास के ग्रामीण धूल और बदबू खा कर जी रहे हैं, ज्वाबदारों से शिकायत होती है और बात आई गई हो जाती है क्या करें सबको पैसा चाहिए और उद्योगपति के पास पैसे को कमी नहीं है?

विधानसभा में विधायक ने मामला उठाया है और सरकार से कड़ी कार्रवाई के लिए कहा तो है पर कार्रवाई क्या होती है ये हम और आप जरूर देखेंगे आखिर हम और आप ही तो इस भयंकर दुर्गंध और धूल धक्कड़ को खा रहे हैं?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button