
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की असमय मौत हो गई. शंकरगढ़ के चिरई घाट में यह हादसा हुआ. पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन लोग जान गंवा बैठै. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग गया था. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
यह हादसा रविवार को चिरई घाट के पास हुआ. तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शादी के लिए लड़की देखकर तीन लोग वापस लौट रहे थे. उस दौरान यह हादसा हो गया. सभी शंकरगढ़ के पटना के रहने वाले थे. मरने वालों में खेलसाय नगेशिया, भंडारी नगेशिया और फुलसाय नगेशिया हैं. चश्मदीदों ने बताया कि वाहन चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हुआ.
फरार ड्राइवर की तलाश तेज
हादसे के बाद पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो तीनों बाइक सवार की हालत बेहद गंभीर थी. बाइक सवार लोगों को अस्पताल ले जाया गया. तीनों की स्थिति बेहद गंभीर थी. जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है. पिकअप वाहन की जांच की जा रही है.