गैस गोदाम में लगी भीषण आग! एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में धमाकों से दहशत, 100 से ज्यादा सिलेंडर फटे….

डेस्क। उत्तर प्रदेश के बिथरी चैनपुर इलाके में सोमवार को एक भयावह हादसा हुआ, जब रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में खड़े एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग फैलते ही एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। धमाकों की आवाजें आधा किलोमीटर दूर तक गूंजी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
300 सिलेंडरों में से 100 से ज्यादा फटे, उड़कर दूर तक गिरे टुकड़े
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक में करीब 300 सिलेंडर लोड थे, जिनमें से 100 से ज्यादा धमाके के साथ फट गए। विस्फोटों के कारण सिलेंडरों के टुकड़े हवा में उड़कर आसपास के गांवों तक जा पहुंचे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और कई घरों को नुकसान पहुंचा।
आग लगते ही चौकीदार, उसकी पत्नी और ड्राइवर ने भागकर बचाई जान
सोमवार दोपहर को जब यह हादसा हुआ, तब गोदाम में चौकीदार, उसकी पत्नी और ट्रक ड्राइवर मौजूद थे। जैसे ही आग लगी, वे जान बचाकर वहां से भागे, जिससे वे बाल-बाल बच गए। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।