
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोनी और एसीसीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने एक विशेष अभियान में 100 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद कर तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नेशनल हाईवे 130 पर मोपका बाईपास के पास विनायक राइस मिल के सामने की गई, जहां पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान तस्करों को दबोचा। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सौरभ यादव उर्फ पंकज, सचिन उर्फ मोंटी यादव व विष्णु सिंह को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने इनके कब्जे से 100 पैकेट में ब्राउन टेप से लपेटा हुआ 100 किलोग्राम गांजा, एक सफेद रंग की टाटा नेक्सॉन कार और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद सामान की कुल कीमत सवा लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे 20 मार्च को ओडिशा से गांजा खरीदकर लाए थे और रायपुर-बिलासपुर के रास्ते सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही वित्तीय जांच शुरू की जाएगी ताकि तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।