कल बनरसी में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन के मुख्यअतिथि होंगे मंत्री डॉ डहरिया
आरंग। विकासखंड के ग्राम बनरसी में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम कल 27 अगस्त शुक्रवार को हाई स्कूल प्रांगण में रखा गया है।
जिसके मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार डहरिया नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्रालय छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्षता श्रीमती केसरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर होंगे।
वहीं विशिष्ट अतिथिगण के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग , योगेंद्र साहू जनपद पंचायत आरंग , कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग , लखन साहू सरपंच ग्राम पंचायत बनरसी , शिवकुमार साहू जोन अध्यक्ष समोदा ,रोहित साहू पंचायत सचिव, पंचगण शांता साहू, नीरा साहू, गंगा साहू, ओमप्रकाश साहू, नीरा साहू, मोतीम सेन, गोपाल साहू, रोहित साहू, जमीला साहू, गीता साहू, रूमेचंद मनहरे, कुंती ढीढी, अनुपा पटेल, रामेश्वरी पटेल, कुबेर पटेल, किसन साहू, यानसिंग पटेल, पूनम साहू समस्त ग्राम सभा सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।