
दंतेवाड़ा। कटेकल्याण निवासी मयंक शर्मा के प्रथम जन्मदिन पर पापा आशीष शर्मा, मम्मी श्रीमती चांदनी शर्मा, दादा दादी बिलट शर्मा, श्रीमती अनिता शर्मा, अशोक शर्मा, श्रीमती सरिता शर्मा, बुआ श्रीमती मीरा शर्मा एवं रोशन, रौनक, माही, याशिका सहित समस्त शर्मा परिवार एवं उनके नाना नानी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
आज ही के दिन 24 मार्च 2024 को मयंक शर्मा का जन्म हुआ जिसका प्रथम जन्मदिन मनाने के लिए पूरा शर्मा परिवार बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए तैयारी भी जोरों से चल रही है, सभी जानने पहचानने वालों सहित परिवार के लोगों को निमंत्रण कार्ड भेज दिया गया है, जिसका प्रीतिभोज और जन्मोत्सव कार्यक्रम आज 24 मार्च 2025 को शाम 6 बजे से ब्लॉक कॉलोनी कटेकल्याण में मनाया जायेगा।