Tech

50MP कैमरा और 16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme V70, V70s, जानें कीमत…

नई दिल्ली। Realme ने अपने स्मार्टफोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये डिवाइसेज 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही फोन में 16GB तक रैम सपोर्ट दिया गया है। इनमें रियर में 50MP का AI मेन कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Realme V70, Realme V70s Price

Realme V70 की चीन में कीमत 1,199 युआन (लगभग 14000 रुपये) है जिसमें इसका शुरुआती 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। Realme V70s के शुरुआती 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1499 युआन है। इन्हें चीन में कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि सेल किस तारीख से शुरू होगी अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Realme V70, Realme V70s Specifications

जैसा कि पहले बताया गया है। Realme V70 और Realme V70s, दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये डिवाइसेज 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। इनमें फुल डीसी डिमिंग सपोर्ट मिलता है जिससे फ्लिकर कम होता है और लम्बे समय के इस्तेमाल में आंखों पर बुरा असर पड़ने से बचाता है। इनमें रियर में 50MP का AI मेन कैमरा दिया गया है।

Realme V70 में कंपनी ने MediaTek Dimensity

6300 5G चिपसेट दिया है जो 6nm प्रोसेसिंग पर बना है। वहीं, Realme V70s में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट दिया है। फोन में कंपनी ने वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया है। यानी 8 जीबी फिजिकल रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट इनमें मिलता है जिससे कुल 16 जीबी रैम यहां पर मिल जाती है। फोन एंड्रॉयड आधारित Realme UI 6.0 पर रन करते हैं।

इनमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इनमें 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दिया गया है। 38 घंटे का टॉक टाइम और 80 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा कंपनी ने किया है। कंपनी ने डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इनमें IP64 रेटिंग दी है। डिवाइसेज की मोटाई 7.94mm है। फोन Xuanwu Black और Cangshan Green कलर्स में पेश किए गए हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button