नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस ने नशीली टैबलेट बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी जेपी गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राज सिन्हा बताया, जिसके पास से 493 नग अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त की गईं।पूछताछ में राज सिन्हा ने खुलासा किया कि वह यह दवा चंद्र प्रकाश से खरीदता था। पुलिस ने तुरंत चंद्र प्रकाश के घर दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। उसने भी टैबलेट बेचने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों से कुल 2270 रुपये नकद और नशीली दवाएं जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
चांपा पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।