
भिलाई : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर आज सुबह तड़के सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है, जिससे आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सीबीआई टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। बड़ी संख्या में लोग निवास के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल छापेमारी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह रेड राजनीतिक और कानूनी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।