जशपुर ।धान के पैरावट में एक व्यक्ति द्वारा आग लगाने से गंभीर रूप से झुलसने एवं ईलाज दौरान मृत बुजुर्ग के प्रकरण में फरार आरोपी को तुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद आरोपी युवक ने पड़ोसी की हत्या की थी। खेत में पैरावट पर सो रहे वृद्ध को मारने के लिए आरोपी ने बगल के अपने ही खलिहान में आग लगा दी और फिर भाग निकला था।️ थाना तुमला में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 45/2020 धारा 435, 324, 304 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक जनक सिंह सिदार उम्र 65 वर्ष 06.11.2020 को खलिहान के पास धान गाझ पैरा में अपने गमछा कपड़ा को बिछाकर सो गया था। कोई पैरा में आग लगा दिया। जिससे जनक सिंह सिदार के दोनों पैर, दोनों हाथ एवं पीठ जल गया था। जनक सिंह सिदार को ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल रायगढ़ में भर्ती किया गया था। जहॉं ईलाज दौरान उनकी मृत्यू हो गई। रिपोर्ट पर धारा 174 जा.फौ. के तहत् मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान पाया गया कि घटना दिनांक 06.11.2020 को प्रकरण के आरोपी तिलक साय सिदार की पत्नी का खेत में धान ढोने के दौरान जनक सिंह सिदार से वाद-विवाद हुआ था।
उसी विवाद के कारण आरोपी धान ढोने ना जाकर मृतक जनक सिंह सिदार एवं अन्य के साथ घर में शराब पीये तथा खलिहान के पास गये। मृतक जनक सिंह सिदार खलिहान स्थित अपने पैरा में गमछा कपड़ा बिछाकर सो गया, आरोपी तिलक साय सिदार द्वारा अपने स्वयं का धान गाझ (खरही) में आग लगा दिया जो जलते हुये बगल के गाझ में पहुंच गया वहां पैरा में सोये हुये जनक सिंह भी गंभीर रूप से जल गया, जिसकी ईलाज दौरान मृत्यू हो गई।
आरोपी तिलक साय सिदार घटना घटित करने के पश्चात् फरार हो गया था। दिनांक 17.01.2022 को मुखबीर द्वारा आरोपी तिलक साय सिदार के गांव में मौजूद होने की सूचना देने पर तत्काल थाना तुमला से हमराह स्टॉफ के दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने तिलक साय सिदार उम्र 43 वर्ष निवासी गंझियाडीह थाना तुमला को दिनांक 17.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।