
जशपुर। जशपुर में दो दिनों के अंदर दो हादसे हो गए. बुधवार को मयाली में नाव हादसा हुआ. उसके बाद कुनकुरी में गुरुवार को पिकअप पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 24 लोग घायल हो गए. इन लोगों में 5 की हालत बेहद गंभीर है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी सबका इलाज चल रहा है.
बेकाबू होकर पलटा पिकअप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुनकुरी के हर्राडांड इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गया. इस पिकअप वाहन में 35 लोग सवार थे. सभी यात्री पकरीकछार के रहने वाले हैं. ये सबी पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल होकर लौट रहे थे. उस दौरान यह हादसा हो गया. मयाली से सभी लोग पिकअप में सवार होकर पकरीकछार जा रहे थे.
जल्दी पहुंचने के चक्कर में हादसा
जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समय पर जल्दी पहुंचने के कारण ड्राइवर ने पिकअप को तेज गति से भगाया. यही वजह है कि पिकअप बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में 24 लोगों को चोटें आई है. पांच की हालत बेहद खराब है. सभी को पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचाया. लोगों का इलाज चल रहा है. 24 घायलों को अस्पताल लाया गया है. जिनमे 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है- डॉ शेरा टोप्पो, शासकीय अस्पताल कुनकुरी, कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर ने पिकअप को बेहद तेज गति में चलाया. जिससे यह हादसा हो गया. पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है.