छत्तीसगढ़रायपुर

कैबिनेट मंत्री दर्जा विधायक गुरु खुशवंत साहेब का 36वां जन्मदिन सेवा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया

रायपुर। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) गुरु खुशवंत साहेब का 36वां जन्मदिन हर्षोल्लास, सेवा और भक्ति के भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। रायपुर से लेकर आरंग, भंडारपुरी धाम, खरोरा और तिल्दा तक कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों ने उनका भव्य स्वागत किया और केक काटकर शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय सम्मान

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने जन्मोत्सव की शुरुआत रायपुर स्थित गुरुनिवास में अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ केक काटकर की। इसके बाद वे मुख्यमंत्री निवास पहुँचे, जहाँ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वयं केक कटवाकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सतनामी समाज के धर्मगुरु एवं उनके पूज्य पिता गुरु बालदास साहेब भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सेवा कार्य:भिक्षुक पुनर्वास केंद्र और बालिका गृह में जन्मोत्सव

मुख्यमंत्री निवास से लौटकर गुरु साहेब ने मोवा स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में जरूरतमंदों के साथ जन्मदिन मनाया। इसके उपरांत वे बालिका बालगृह, रायपुर पहुँच बच्चों के साथ जन्मोत्सव मनाया और वहां वाटर कूलर दान किया, जिससे वहाँ रहने वाली बेटियों को गर्मी में राहत मिल सके। उनके इस सेवा भाव की सभी ने सराहना की।

आरंग में भव्य जन्मोत्सव समारोह

आरंग पहुँचते ही सतनामी समाज एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सतनाम भवन में जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर आरंग विधानसभा समाज के अध्यक्ष यशवंत टंडन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके पश्चात जनपद कार्यालय आरंग में जन्मोत्सव मनाया गया, फिर माई की बगिया में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा विधानसभा आरंग की ओर से होली मिलन समारोह एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ, केक काटकर जन्मोत्सव मनाया फिर होली मिलन समारोह में जमकर थिरके विधायक गुर साहेब,जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक गुरु साहेब ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों—सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों तथा पत्रकारों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे

विधायक मोतीलाल साहू, इंद्रकुमार साहू, रोहित साहू, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, जिला पंचायत सदस्य अनुज गुरु सौरभ साहेब, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, देवकुमार साहू, गोपाल वर्मा, टेशवन बघेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष हिरामन कोशले, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी।

कार्यक्रम को देखकर गुरु खुशवंत साहेब ने सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समस्त विधानसभा वासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा-यह जन्मोत्सव अपने विधानसभा परिवार के साथ मिलकर मनाने से मेरा हृदय गदगद हो गया। आपका स्नेह और प्यार सदैव बना रहे। मैं भी यह विश्वास दिलाता हूँ कि आरंग विधानसभा के हर नागरिक के सुख-दुःख में हमेशा खड़ा रहूँगा।

भंडारपुरी धाम में भक्ति और आध्यात्मिक आशीर्वाद

आरंग में भव्य स्वागत के बाद विधायक गुरु साहेब भंडारपुरी धाम गुरुद्वारा पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने पूज्य पिता गुरु बालदास साहेब जी,गुरुमाता प्रवीण माता जी, बड़े भाई गुरु सोमेश बाबा जी एवं छोटे भाई गुरु सौरभ साहेब जी सहित समस्त परिवार का स्नेह प्राप्त किया।

गुरुद्वारे में सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भंडारपुरी गांव में आयोजित रामायण समारोह में भी जन्मोत्सव मनाया गया, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

खरोरा और तिल्दा में कार्यकर्ताओं के साथ उत्सव

भंडारपुरी धाम से लौटते समय गुरु साहेब खरोरा पहुँचे, जहाँ उन्होंने रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के निवास में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। इसके बाद वे तिल्दा स्थित परशुराम भवन पहुँचे, जहाँ स्थानीय निवासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया गया।

तिल्दा में जन्मोत्सव के दौरान कहा

“मेरा शिक्षा, सामाजिक और राजनीतिक जीवन की यात्रा यहीं से प्रारंभ हुई है। यह क्षेत्र मेरे लिए परिवार के समान है। आपके प्रेम और आशीर्वाद से मैं सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ता रहूँगा।”

कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जन्मोत्सव के इस पूरे आयोजन में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, श्रद्धालु और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button