
गरियाबंद। मिली जानकारी अनुसार परमानंद निषाद पिता स्वर्गीय संतुराम निषाद निवासी ग्राम सोरीद खुर्द गरियाबंद के अनुसार वह केंद्र सरकार के महत्वकाँक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का समस्त अर्हता रखता है जिसमें 2002 की सर्वें सूची से लेकर ग़रीबी रेखा, राशन कार्ड दिव्यांग सर्टिफिकेट साथ ही उनके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर जनपद, जिला तथा विकसित भारत संकल्प शिविर के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर चूका है पर अभी तक किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी है जबकि उसकी माँ विधवा है और घर मे कोई कमाने वाला नहीं तो आवास की तो बात ही छोडो प्रधानमंत्री द्वारा यह योजना इन्ही लोगों को सबल बनाने का है जिसको प्रसाशन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा इस खबर के माध्य्म से परमानंद का यही कहना है की मेरा या मेरे माँ के नाम से आवास योजना का लाभ मिले जिससे हम मिट्टी के घर को पक्का कर सके और अपना समान्य जीवन व्यतीत कर सके इनके द्वारा इसका कारण ग्रामपंचायत सचिव द्वारा दस्तावेज में हेर फेर करना है जिससे सूची में नाम नहीं जुड़ सका अतः उसके खिलाफ उचित कार्यवाही हो जिससे भविष्य मे किसी को परेशानी ना हो क्षेत्रीय विधायक से भी उसकी शिकायत की गयी है जिससे उचित कार्यवाही का आश्वसन मिला है।