
कोरबा। कोरबा में कोयला कारोबार को लेकर हुए गैंगवार में घायल ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने पाली थाना में मोर्चा संभाला और आरोपियों की तलाश तेज कर दी। अब तक 16 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, जबकि 8-9 आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। साइबर सेल समेत 6 टीमें जांच में जुटी हैं। घटना के समय ड्यूटी से नदारद रहने के कारण पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह राजेश तिवारी को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।