अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, दबिश देकर पुलिस ने लाखों की अवैध मदिरा जब्त की

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है. डोंगरगढ़ से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम करवारी में 3 हजार 888 बल्क लीटर शराब का जखीरा बरामद हुआ है.जिसकी बाजार मूल्य 27 लाख 32 हजार 670 रुपए आंका गया है.पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश में बनाई गई है. जिसमें देशी और विदेशी स्टॉक है.
कहां से बरामद की गई शराब
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करवारी में जहां से शराब बरामद हुई वो रोहित नेताम का फार्म हाउस है.पुलिस की माने तो फार्म हाउस में एमपी की शराब लाकर खाली बोतल में उसे भरा जाता और फिर छत्तीसगढ़ का लेबल सील लगाकर उसे बेच देते थे.पुलिस की छापामार कार्रवाई से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए थे.एसपी मोहित गर्ग राजनांदगांव ने बताया कि सोनू नेताम अपने ग्राम करवारी फार्म हाउस में एक मकान बना रखा था. मकान के नीचे तल घर बनाया हुआ था. जिसमें मध्यप्रदेश निर्मित देशी और विदेशी मदिरा को डंप करके रखा जाता था.
डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही पूरी टीम ने अवैध शराब मात्रा 3888 बल्क लीटर जब्त किया है. इसके अतिरिक्त वहां पर छत्तीसगढ़ मंदिरा की सील भी बरामद हुई है.रोहित उर्फ सोनू नेताम आदतन अपराधी है.पहले भी आबकारी मामले में कई बार जेल जा चुका है.आरोपी अपने फॉर्म हाउस में चारों ओर सीसीटीवी, वाईफाई लगाकर निगरानी करता था. फार्म हाउस के अंदर मध्यप्रदेश निर्मित शराब लाकर छत्तीसगढ़ की बोतलों पर शराब पलटी करके तस्करी करता था.फार्म हाउस में सीसीटीवी लगे होने के कारण आरोपी सोनू नेताम फरार होने में कामयाब हो गया- मोहित गर्ग, एसपी
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी है.आरोपी के ऊपर आगे और भी जांच होने पर आबकारी की धाराएं बढ़ाई जाएगी.आरोपी रोहित नेताम लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में शामिल है.इसके अलावा आदतन आरोपी है.जो बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करता था.पुलिस ने अवैध शराब को बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है.
गौरला पेंड्रा मरवाही में अंतराज्यीय शराब तस्कर अरेस्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही में अवैध अंग्रेजी शराब खपाने की कोशिश की गई.जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई. 1 अप्रैल को एमपी में शराब का ठेका बदला जाता है.लिहाजा पुराना स्टॉक तस्कर छत्तीसगढ़ लाकर खपा देते हैं.ऐसे में पुलिस ने एमपी बार्डर वाले इलाकों में चौकसी बढ़ाई थी.जिसमें पुलिस ने 187 लीटर अवैध शराब जब्त की.कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इन आरोपियों में गौरेला में मिलेनियम ढाबा चलाने वाला संचालक भी गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही है. इस सूचना के आधार पर साइबर सेल और थाना गौरेला पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए देवरगांव टेकामटोला थाना गौरेला थाना क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से कुल 187.020 लीटर मध्यप्रदेश ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की योजना थी. पकड़े गए आरोपियों में तेज राम राठौर,शैलेंद्र राठौर,प्रदीप राठौर ये मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले है. जबकि गौरव विश्वकर्मा गौरेला में संचालित मिलेनियम ढाबा का संचालक है.