
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी बहन के कथित प्रेमी को निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक धनेश्वर ठाकुर (उम्र 18 वर्ष) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तुषार दास मानिकपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ मारपीट के कई मामले दर्ज हैं.
ऐसे हुई थी वारदात
घटना 30 मार्च 2025 की शाम की है, जब तुषार दास मानिकपुरी को अपनी बहन के प्रेम संबंधों के बारे में पता चला. वह इस बात से इतना नाराज हुआ कि उसने बहन के कथित प्रेमी धनेश्वर ठाकुर को बातचीत के बहाने साकेत कॉलोनी, दुर्ग के कातुलबोर्ड स्थित निर्माणाधीन फ्लैट में बुलाया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास (109(1) बीएनएस 2023) का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार आरोपी को कैलाश नगर, दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान तुषार ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि तुषार पहले भी मारपीट और हिंसा की घटनाओं में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह आदतन अपराधी है.
इस घटना के बाद साकेत कॉलोनी और दुर्ग क्षेत्र में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.