
बिलासपुर। सीपत पुलिस ने कच्ची शराब पर बड़ी कारवाई की है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत दर्राभाठा में 332 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दो महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त कच्ची महुवा शराब की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि सिदार मोहल्ला में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है, जिसके बाद सीपत पुलिस ने टीम गठित कर रात में रेड मारी और उस इस दौरान दो पुरुष शिवनंदन सिदार से 110 लीटर और विरेंद्र सिदार से 92 लीटर, और दो महिलाएं जय कुमारी सिदार से 80 लीटर और संतोषी सिदार से 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया और इसके अलावा शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन, गैस सिलेंडर, चूल्हा भी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।