
जिला जेल अधीक्षक अशोक सोरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों कैदियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर दीवार फांदने की हिम्मत दिखाई। सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के बावजूद एक कैदी भागने में कामयाब रहा। सोरी ने कहा, हम पुलिस के साथ मिलकर फरार कैदी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए इलाके में नाकेबंदी कर दी है और सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। सुरक्षा बल जंगल और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रहे हैं।