
रायपुर। देशभर में भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है.भाजपा का यह 46वां स्थापना दिवस है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीएम विष्णु देव साय ने पार्टी का ध्वज फहराया. इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में स्थित स्मृति मंदिर पहुंचे. यहां सीएम ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और स्मृति मंदिर में स्थापित पांच महापुरुषों की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे, श्यामप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में नारे लगाए. सीएस साय ने सभी नेताओं की प्रतिमाओं पर भी किया.
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं और नेताओं ने इसी कड़ी में एकात्म परिसर में भी ध्वज फहराया. इस मौके पर संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सभी पार्टी दफ्तरों में पार्टी का ध्वज फरहाया गया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा अपने अपने घरों पर फहराकर उसके साथ अपनी सेल्फी भी ली है. इस सेल्फी को कार्यकर्ताओं ने #BJP4ViksitBhart हैशटैग लगाकर अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट भी किया है.
सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन
पार्टी की ओर से 8 और 9 अप्रैल को सभी विधानसभाओं और मंडलों में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इन सम्मेलनों में सभी जगह 3 वक्ताओं द्वारा 3 अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा. जिसके मुख्य विषय होंगे ” भाजपा की चुनावी सफलता और संगठन विस्तार “, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में विकसित भारत की ओर भारत की यात्रा “. वही 11 अप्रैल को समाज सुधारक और विचारक ज्योतिबा फुले की जन्मजयंती पर सभी मंडलों में कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है.