
अभनपुर। ग्राम तामासिवनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में सर्व हिन्दू समाज तामासिवनी क्षेत्र वासियों के सहयोग से श्रीराम नवमी शोभायात्रा रविवार को शाम 6 बजे पूजा अर्चना के बाद अपने पारंपरिक स्थान शिवाजी चौक से निकाली गई, जो इंद्राचौक, नवापारा-आरंग रोड होते हुए बस स्टैंड जयस्तंभ चौक, पंच मुखी हनुमान मंदिर,भाठापारा, गांधी चौक, बालब्राह्मणदेव चौक, महावीर चौक, शास्त्री चौक शनिदेव मंदिर के पास समाप्त किया गया इस वर्ष मूर्तिकार द्वारा अयोध्या के प्रभु रामलल्ला के जैसे ही प्रभु श्रीराम जी का प्रतिमा बनाया गया था, जो लोगो के मन को मोहित कर रहा था इस शोभायात्रा में प्रथम पंक्ति मे भाई धुमाल राजिम बॉस व युवाओं द्वारा भगवा ध्वज लहराते हुए गली भ्रमण किया गया श्रीराम नवमी शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक इंद्राकुमार साहू शामिल होकर लोगो का उत्साह वर्धन बढ़ाया और प्रभु राम जी से आशीर्वाद लिया शोभायात्रा में निकाले प्रभु राम जी के प्रतिमा को अयोध्या के रामलल्ला की भांति ही वस्त्र धारण कराया गया था जो कि आकर्षक का केन्द्र रहा। तामासिवनी के महिलाओं ने भी शोभायात्रा में शामिल होकर भाई धुमाल में नाचते गाते नजर आए तामासिवनी मे एक भाई चारा और एकता की प्रतीक दिखा कर श्रीराम नवमी कार्यक्रम बहुत ही उत्साह वर्धन के साथ मनाया गया एवं समस्त ग्राम वासी धर्म प्रेमी का भरपूर सहयोग से तामासिवनी के इतिहास में पहली बार भव्य आयोजन हुआ, पूरा गांव वाले घर से निकलकर प्रभु श्री राम जी का स्वागत किया।
वही राजनीतिक, सामाजिक, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच व पंचगण ग्रामवासी शोभायात्रा का पुप्ष वर्षा कर स्वागत करते नजर आये वही ग्रामवासी ने श्रीफल पुप्ष गुलाल के साथ प्रभु श्री राम जी के आरती कर उनका आर्शीवाद लिया।