
रायपुर। बर्खास्त सहायक शिक्षक बीएड धारियों का आक्रोश अब सड़कों पर अंगारों की शक्ल में दिखाई देने लगा है। अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने आज कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को चौंका दिया।
गर्मी से तपते कोयलों पर नंगे पांव चलकर इन शिक्षकों ने न सिर्फ अपनी पीड़ा जाहिर की, बल्कि प्रशासन को भी कड़ी चुनौती दे डाली। शिक्षा के मंदिरों में ज्ञान बांटने वाले ये शिक्षक अब अपनी नौकरी की लड़ाई लड़ रहे हैं—वो भी जलते अंगारों पर चलकर। बर्खास्तगी के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे इन शिक्षकों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन यूं ही तीव्र होता जाएगा। बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक लंबे समय से बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।
शिक्षकों का कहना है कि बार-बार मांग के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई, तो उन्हें अंगारों पर चलकर अपनी वेदना जतानी पड़ी। उनका ये प्रदर्शन अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग इनके साहस और संघर्ष की सराहना कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि अंगारों की तपिश क्या प्रशासन की चुप्पी को पिघला पाएगी? क्या इन शिक्षकों को उनकी नौकरी वापस मिलेगी या आंदोलन की आग और भड़कती जाएगी?