
आरंग। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में लोगो को जागरूक कर कार्ड बनाने का शिविर उपस्वास्थ्य केंद्र समोदा द्वारा आयोजित किया गया। इस योजना को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन योजना भी कहा जाता है जो की भारत सरकार कि एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है। शिविर नगर पंचायत समोदा के वार्ड नंबर 10 बजरंग चौक कुसमुंद में रखा गया। जहाँ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और स्वास्थ्य शिक्षा देकर लोगो को जागरूक किया गया। जिसमें कमल बर्मन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए और लोगों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना PMJAY के बारे में जागरूक किया। साथ ही रेवा राम सेन ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ने लोगो को आयुष्मान वय वंदन कार्ड के बारे में बताया जिसमे 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जाते हैँ। इस शिविर में भोगेश्वरी मानिकपुरी मितानिन ट्रेनर और मितानिन माया सोनकर, कल्याणी मानिकपुरी, पुष्पा साहू और लाभार्थी व नगर वासी उपस्थित रहे l