
दुर्ग। जिले में सामने आये 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और ह्त्या मामले में अधिवक्ताओं ने बड़ा फैसला लिया है। वकीलों ने निर्णय लिया है कि, उनका कोई भी साथी वकील हत्यारे के बचाव पक्ष के तौर पर केस नहीं लड़ेगा। अधिवक्ता संघ ने हत्यारोपी सोमेश यादव की पैरवी ना करने की शपथ ली है।
वही इससे इतर यादव समाज भी पीड़ित परिवार के समर्थन उतर आया है। यादव समाज ने आज कलेक्टर दफ्तर का घेराव करते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच कराने और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है। यादव समाज के प्रदर्शनकारियों में पीड़ित परिवार के लोग भी शामिल है। उन्होंने मोहन नगर थाना के खिलाफ भी प्रदर्शन किया है। इस तरह देखा जाएँ तो हर किसी में इस घटना को लेकर बेहद गुस्सा है। सभी एक सुर में आरोपी को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त और सजा दिए जाने की पुरजोर मांग कर रहे है।
गौरतलब है कि, दुर्ग जिले में रामनवमी के दिन कन्या पूजन के लिए निकले मासूम के साथ जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया था। 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इससे पहले मासूम को तड़पाया भी गया था जबकि उसके नाजुक अंगो को नुकसान भी पहुँचाया गया था। जाँच, पड़ताल और पूछताछ में मालूम चला कि बच्ची के साथ दरिंदगी को अंजाम देने वाला कोई और नही बल्कि चाचा ही है। आरोपों की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।