
रायपुर। रायपुर में दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में गोपी निषाद को मारा चाकू मारा गया। जिस समय युवक पर हमला किया गया उस वक्त आस-पास खड़े लोग सहम गए। आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल युवक को गंभीर हालत ने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया । ज्यादा खून बहने और चाकू से गहरे घाव के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक मृतक गोपी निषाद थाना आजाद चौक का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ आपराधिक मामलों के 9 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी शुभम साहू को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मृतक की मां कमलेश्वरी निषाद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी शुभम साहू उर्फ हेमंत (18 वर्ष) को बजरंग नगर क्षेत्र से पकड़ा गया।
हत्या का कारण अज्ञात
इस मामले पर पुलिस शुभम नाम के युवक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक शुभम साहू नाम के युवक ने गोपी पर चाकू से हमला किया है। हत्या का कारण अज्ञात है और पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।