
बिलासपुर। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर उसकी जमीन हड़प ली गई। रिश्तेदारों ने मिलकर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश किए और मृतक बताकर जमीन हथिया ली। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जांजगीर निवासी रामगोपाल गौरहा ने सिरगिट्टी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी नानी अमोला बाई की ग्राम बसिया में 6.222 हेक्टेयर कृषि भूमि थी। वर्ष 1972 में नामांतरण के जरिए उन्हें इस जमीन का आधा हिस्सा मिला था। 2014 तक जमीन का रिकॉर्ड उनके नाम पर रहा।
वर्ष 2015 में अचानक दस्तावेज बंद हो गए। जब उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि उनके ही रिश्तेदारों रूपराम दुबे, बेनीराम दुबे, बिहारीलाल दुबे और निर्मला ने षड्यंत्र रचकर उन्हें कोर्ट में मृत और अविवाहित बता दिया। 14 जून 2012 को फर्जी जानकारी के आधार पर कोर्ट से आदेश भी पारित करवा लिया गया, जबकि रामगोपाल गौरहा जीवित हैं और उनके एक बेटा व दो बेटियां भी हैं। सिरगिट्टी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।