
रायपुर। दुर्ग में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर दिया है। इस मामले में अब पीड़ित पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठ वकीलों की टीम केस लड़ेगी। इसकी जानकारी वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने दी।
विधायक ने बताया कि भिलाई के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में दुर्ग जिले के पांच वकील निःशुल्क सेवा देंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की टीम भी भिलाई आकर केस की पैरवी करेगी। उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में लगने वाला सारा खर्च वे खुद जनसहयोग से वहन करेंगे।
रिकेश सेन ने कहा कि सबूतों के अभाव में कई बार अपराधी छूट जाते हैं, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि बांसुरी स्वराज से भी चर्चा चल रही है। पीड़ित परिवार को सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा भी कदम उठाए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि यदि घर के भीतर ही अपराधी बैठा हो और अपने ही रिश्तेदारों से ऐसी घिनौनी हरकतें हों, तो यह समाज और सरकार—दोनों के लिए चिंता का विषय है।