छत्तीसगढ़
अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 4 चैन माउंटेन मशीनें जब्त

राजिम। अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई राजिम क्षेत्र के ग्राम पितईबंद में की गई, जहां अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम ने मौके पर पहुंचकर चार चैन माउंटेन मशीनों को जब्त किया और उन्हें ट्रेलर में लादकर थाने पहुंचाया गया। इन मशीनों को मौके पर सील कर कार्रवाई की गई, जिससे अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।