
तिल्दा। नगर के समीपस्थ ग्राम ताराशिव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत कुमारी संध्या पिता रामेश्वर प्रसाद वर्मा एवं माता अनीता के सुपुत्री का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय माना के लिए होने से गांव में खुशी का माहौल है।
मजदूर परिवार की बेटी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन कर अपनी काबिलियत को लोगों के सामने रखी है। संध्या का सपना है कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी। संध्या के चयन पर टामिन साहू प्रधान पाठक, प्रेमलता लकड़ा शिक्षक, सरिता वर्मा शिक्षक सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक गण खुशी व्यक्त किए हैं।