नेशनल/इंटरनेशनल

अजीबोगरीब मामला! मां ही बनी सौतन, बेटी की शादी से पहले ही दामाद के साथ हुई फरार, पूरा मामला…

डेस्क। यूपी के अलीगढ़ से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी की शादी से महज 10 दिन पहले यानी 6 अप्रैल को उसकी मां दूल्हे के साथ फरार हो गई.  ये मामला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव का है. 16 अप्रैल को बारात आनी थी, शादी की तैयारियां पूरी थी, हल्दी, संगीत और रिश्तेदारों का आना-जाना सबकुछ तय था, लेकिन शर्म, लिहाज, समाज, पति, बेटी और परिवार किसी की भी परवाह किए बिना एक मां ने ही बेटी के अरमानों पर पानी फेर दिया.  बताया जा रहा है कि दामाद अपनी होने वाली पत्नी के बजाय अपनी सास से 22-22 घंटे बात किया करता था. पति अपने परिवार का पेट पालने के लिए बेंगलुरु में मेहनत-मजदूरी करता है.

दामाद के साथ फरार हुई सास कहां है?

प्रेमी सास और दामाद कहां छुपे हुए हैं? इसका पता पुलिस  लगा रही है. अब इस मामले को लेकर अलीगढ़ पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि दामाद अपनी सास को लेकर अलीगढ़ से उत्तराखंड गया है. प्रेमी सास और दामाद फिलहाल उत्तराखंड में हैं।पता चला है कि सास और दामाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं. दरअसल राहुल पहले रुद्रपुर में जॉब करता था. ऐसे में ये दोनों अलीगढ़ से भागकर वहीं गए हैं. फिलहाल पुलिस की एक टीम अलीगढ़ से उत्तराखंड रवाना हो गई है.

दामाद सास को लेकर उत्तराखंड गया

दरअसल ये चौंका देने वाला मामला अलीगढ़ से सामने आया था. यहां रहने वाले जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी 17 अप्रैल के दिन राहुल नाम के युवक के साथ थी. मगर शादी से 10 दिन पहले ही शिवानी की मां और राहुल अचानक गायब हो गए थे. फिर सामने आया था कि युवक का अपनी होने वाली सास के साथ ही अफेयर हो गया था और दोनों प्यार में डूब गए थे. इसके बाद महिला अपनी बेटी के होने वाले पति यानी अपने दामाद के साथ ही भाग गई थी.

दामाद बोला – अपनी बीवी को भूल जाओ

फरार महिला के पति और लड़की के पिता जितेंद्र ने बताया कि मेरी लड़की की 16 अप्रैल की तारीख की शादी थी. लड़का मेरी लड़की के बजाय मेरी बीवी अनीता से बात करता था. मैं तीन महीने से बेंगलुरु में रहता हूं. काम करता हूं. वो लगातार दामाद से बात कर रही थी. मुझे शक था, लेकिन शादी नजदीक आ गई थी. मैंने कुछ नहीं कहा और न ही डांटा.  वह दिन रात घंटों बात कर रही थी. अब वह फरार है तो मैंने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. मैंने पत्नी को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया. वह लड़का (राहुल) ही मेरी बीवी को लेकर फरार हो गया है. साढ़े तीन लाख का कैश और साढ़े पांच लाख का जेवर लेकर गए हैं. मैंने अपनी बीवी लड़के को फोन किया तो उसने कहा कि मेरे पास आपकी पत्नी नहीं. जब मैंने बहुत जोर दिया तो उसने कबूला कि 20 साल हो गए तुम्हारी शादी को, तुम इसे परेशान करते हो. अब उसे भूल जाओ. पुलिस ने कहा है कि दो दिन में ढूंढ निकालेंगे.  मैं ये चाहता हूं कि एक-दो दिन के अंदर हमारे सामने पेश किया जाए.

बेटी बोली – मां ही जब बन गई ‘सौतन’

बेटी का कहना है कि मेरी मां ही मेरी सौतन बन गई और 8 लाख के पैसे और जेवर लेकर मेरे होने वाले पति के साथ भाग गई. वह रात-रातभर उसके साथ बातें करती थी और अब दोनों लापता हैं. मुझे इंसाफ चाहिए. बेटी ने अपनी मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल थाना मडराक में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है.

जहां बजनी थी शहनाई, वहां सूना रह गया मंडप

बेशक, मां और होने वाला दामाद फरार हो गया है, बेटी की शादी का मंडप सूना रह गया है. दुल्हन बनने से पहले ही बेटी का जीवन उजड़ गया, जिसके चलते वह बीमार हो गई है. लेकिन इस घटना के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अब रिश्तों पर भी भरोसा करना गुनाह है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button