इस बार ओलंपिक खेलों में होगी क्रिकेट की वापसी, भारत सहित दुनिया की 6 टीमें लेंगी हिस्सा…

नई दिल्ली। साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक शताब्दी से भी ज्यादा समय से ओलंपिक से बाहर रहे क्रिकेट की 2028 ओलंपिक में वापसी होने जा रही है. यह ओलंपिक गेम्स लॉस एंजेलिस में होंगे. खबर है कि इस बार ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है और दुनिया 6 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। 2028 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली टीमों में भारतीय टीम का भी नाम शामिल है। बता दें कि इससे पहले पेरिस 1900 में खेला गया था, जहाँ ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक टेस्ट मैच आयोजित किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार 2028 ओलंपिक में मैच का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों के टूर्नामेंट में छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रत्येक श्रेणी के लिए कुल 90 एथलीट कोटा आवंटित किए गए हैं, जिससे प्रत्येक टीम 15 सदस्यीय दल का नाम बता सकती है।
बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने बुधवार को एलए 2028 के लिए कार्यक्रम कार्यक्रम और एथलीट कोटा को मंजूरी दे दी। क्रिकेट आगामी ओलंपिक में शामिल होने वाले पांच नए खेलों में से एक है। आईओसी ने बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश के साथ दो साल पहले एलए 28 के लिए क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दी थी। एलए 2028 के लिए क्रिकेट स्थलों की पुष्टि होना अभी बाकी है। खेलों के करीब कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।