CG News : ऑटो चालकों का हड़ताल! बस सेवा के विरोध में प्रदर्शन और चक्का जाम

जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा रेलवे स्टेशन के सामने आज जिला ऑटो संघ ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी, जिससे कुछ समय के लिए चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिति को तत्काल नियंत्रण में ले लिया।
हड़ताल के दौरान जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष राकेश और ई-ऑटो रिक्शा संघ के जिला अध्यक्ष गौरी पटवा ने बताया कि चांपा रेलवे स्टेशन से बसों का संचालन होने के कारण ऑटो चालकों को यात्रियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि बसों के चलते सभी यात्री सीधे बसों में चले जाते हैं, जिससे ऑटो चालकों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।
राकेश ने कहा, “हमारे पास जीवन यापन का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हम में से कई लोग किस्तों पर ऑटो लेकर परिवार चला रहे हैं। लेकिन अब स्थिति यह हो गई है कि हम किस्तें तक नहीं चुका पा रहे।”
संघ की मांग थी कि बसों को बस स्टैंड से संचालित किया जाए, न कि रेलवे स्टेशन से, जिससे ऑटो चालकों को भी यात्रियों की उपलब्धता हो सके।
हड़ताल की सूचना पहले ही प्रशासन को दे दी गई थी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने ऑटो संघ के पदाधिकारियों से बातचीत कर समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया। प्रशासन के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद ऑटो चालकों ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया और सभी चालक पुनः अपने कार्य पर लौट गए।
यह आंदोलन ऑटो चालकों की परेशानियों की एक झलक पेश करता है, जिसमें रोज़मर्रा की जीविका और यातायात प्रबंधन से जुड़े मुद्दे सामने आए। अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन कितनी जल्दी धरातल पर उतरते हैं।