
भैंसा। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ क्रिशचन फेड्रिंक समुअल हैनिमेन की जयंती पर गुरूवार 10/04/2025 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम करमा में रखा गया था जिसमें ग्रामीणों ने अधिक संख्या में लाभ लिया शिविर डॉ हरेंद्र साहू के संचालन में श्री सांई होम्योपैथी क्लिनिक द्वारा रखा गया था जिसमें नाक, कान, थायराइड, जोड़ो का दर्द, सायटीका, सर्दी खांसी, चरम रोग, दस्त आदि का इलाज किया एवं दवाई बाँटी गयी होम्योपैथिक के संबंध में डॉ हरेंद्र द्वारा जानकारी दी गयी की इसकी दवाई का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता इस पद्धति से रोगों का समूल नाश होता है इस जयंती कार्यक्रम का आयोजन डॉ हैनिमेन की चित्र पर पुष्पमाला अर्पण करके किया गया।