CG Vyapam Latest Vacancy : छत्तीसगढ़ के ग्रेजुएट युवाओं के शानदार अवसर, व्यापमं कर रही इन पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

रायपुर : सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बंपर भर्तियां निकली है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) पदों भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यहां कुल 200 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर 2 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। व्यापमं की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक सहायक विकास विस्तार अधिकारी के कुल 200 पदों को भरा जाएगा। इसमें रिक्त और बैकलॉग 193 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, बैकलॉग दिव्यांगजनों के लिए 5 पद हैं।
योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की डिग्री होनी चाहिए। ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। परीक्षा में प्राप्त अंकों को 85 प्रतिशत वेटेज और पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक दिए जाएंगे।
इस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन
वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है।
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए और उसमे दी गई डिटेल्स को ठीक ढंग से पढ़ना चाहिए।
इस पैटर्न पर होगी परीक्षा
सीजी व्यापम सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों से आजीविका से संबंधित ज्ञान, पंचायती राज संबंधी ज्ञान विकास की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्ञान, सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी से 100 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा।