
सरगुजा। बदलते दौर के साथ आज के युग में रिश्तों का ताना बाना बिगड़ रहा है. परिवार में दुश्मनी और रंजिश इतनी बढ़ गई है कि परिवार के सदस्य ही फैमिली के लोगों के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरगुजा के लखनपुर थाना इलाके से ऐसा केस सामने आया है जिसे जानकर आप भी चिंतित हो जाएंगे. चचेरी बहन पर आरोप है कि उसने अपनी नाबालिग बहन को अंजान युवक के साथ भेजकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात करवाई है.
9 अप्रैल की घटना
यह पूरी घटना 9 अप्रैल की है. नाबालिग पीड़िता लखनपुर थाना क्षेत्र में अपनी बड़ी चचेरी बहन के साथ रहती थी. 9 अप्रैल को उसकी चचेरी बहन के मोबाइल पर किसी अंजान युवक का फोन आया. उस युवक पीड़िता की बहन को मिलने के लिए बुलाया. इस बात पर चचेरी बहन ने अपनी छोटी बहन को उस अनजान युवक से मिलने के लिए भेज दिया. जिसके बाद आरोपी युवक उसे एक नव निर्मित मकान में ले गया और उसकी अस्मत लूट ली. सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने पूरे केस में गिरफ्तारी की बात कही है.
इस केस में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ एससी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी युवक और पीड़िता की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस में एक और अन्य आरोपी की तलाश जारी है- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी
सरगुजा की इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. आज के दौर में अब इंसान किस पर विश्वास करे. यह समझ से परे है. पुलिस का दावा है कि वह इस केस में लगातार एक्शन ले रही है. एक और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने की बात पुलिस कह रही है.