
आरंग। आरंग में कल से ग्राम पंचायत सकरी (बाराडेरा )में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का दो दिवसीय गुरुगद्दी पूजान एवं सतनाम ग्रंथ नामायन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जहाँ बलौदबाज़ार हिंसा मामले में जेल में बंद रहे जेलयात्रीयो का सम्मान किया गया। इस दौरान नव महीने जेल में बंद रहे क्रांतिकारी जेलयात्री एनएसयुआई आरंग विधानसभा अध्यक्ष अजीत कोसले, उपेंद्र भारत एवं प्रितम बर्मन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासीयों की सुख समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर समाज के लोगों ने जेलयात्रीयों का अभूतपूर्व आत्मीय स्वागत किया।
समाज को संबोधित करते हुए अजीत कोसले ने कहा कि 10 जून की घटना समाज के लिए एक काला धब्बा के समान है क्योंकि सरकार द्वारा समाज को अपमानित करने के लिए एक सोची समझी साज़िश के तहत समाज को परेशान करने के लिए घटना को अंजाम दिया गया 189 से अधिक समाज के निर्दोष लोगों को जबरन गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया,समाज को डराने धमकाने का प्रयास किया गया लेकिन झुठे मामलों में बंद करके सतनामी समाज को दबाया कुचला नहीं जा सकता सरकार निर्दोष समाज के लोगों को मार पिटा कर लाठी तोड़ सकता है पर सतनमियों की छाती नहीं, हमें हमेशा संगठित होकर रहना है।
इस दौरान ग्राम समाज के अध्यक्ष संतराम नारंग, गौतम नवरंगे, संजय जांगडे़, समीर बंजारे सहित छटिदार, भंडारी सरपंच, पंच एवं सामाजिक बंधूगण व समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।